चौथी मंजिल से उखडकर बाइक पर गिरा फायर सिस्टम, लोगों ने भागकर बचाई जान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।क्षेत्र की एनबीसीसी कालोनी में मंगलवार को चौथी मंजिल से उखडकर एक फायर सिस्टम नीचे खडी बाइक पर आ गिरा । गनीमत रही कि, उससे एक बाइक ही क्षतिग्रस्त हुई, जबकि मोर्निंग वॉक करते लोगो की दूर भाग कर जान बच पाई। पीडित बाइक मालिक ने क्षतिपूर्ति दिलाने और एनबीसीसी प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर हसनपुर मंसूरी गांव में बनी एनबीसीसी कालोनी को लेकर फलैट निवासी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। यहां बनी संघर्ष समिति कई वर्ष से इन फ्लैटों के निर्माण में बरती गई कोताही की आवाज उठा रही है। आईआईटी रुडकी से इन भवनों को सत्यापन कराने की मांग भी शामिल है। मंगलवार सुबह यहां के निवासी मोर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी बिजेन्द्र कुमार, साधना तिवारी, प्रवीन धामा, चन्द्रमोहन नेनटा आदि ने देखा कि , एल ब्लाक की चौथी मंजिल पर लगा फायर सिस्टम अचानक उखडकर तेज धमाके के साथ नीचे आ गिरा। वहां मौजूद लोगों ने भाग कर जान तो बच गई ,लेकिन वहां खडी जमील अख्तर अंसारी की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
नाराज कालोनी वासियों ने एनबीसीसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कोतवाली में जमील अख्तर अंसारी ने तहरीर देकर नुकसान की भरपाई कराने और एनबीसीसी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।