पर्यूषण पर्व पर मनमोहक भजनों द्वारा की गई भगवान की आराधना
संवाददाता अरुण राठी
बड़ौत। नगर के लोहिया बाजार स्थित श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजन संघ द्वारा आयोजित पर्यूषण महोत्सव पर मंदिर भक्तांबर जी का पाठ ,भगवान का नमन ,मंदिर की कमेटी की सदस्यों की देखरेख में किया गया।
शुक्रवार को पर्यूषण पर्व के दौरान अष्टप्रकारी पूजा विशेष रूप से की जाती है, जिसमें भगवान शांतिनाथ की अष्टप्रकारी पूजा में फल, फूल, नैवेद्य, अक्षत, चंदन, धूप, दीपक, आदि से भगवान की अष्टप्रकारी पूजा की गई। आरती व मंगल दीपक के पश्चात् शांति कलश किया गया और चैट वंदन महिला मंडल व तरुणी मंडल की देखरेख में किया गया, जिसमें सुंदर भजनों द्वारा भगवान की भक्ति भक्तजनो ने की। इसके पश्चात सभी को प्रभावना वितरण किया गया।
आज की पूजा के लाभार्थी सुभाष चंद जैन,अजय जैन, अनुज जैन, अशोक कुमार जैन, अश्वनी जैन, कपिल जैन, वंश जैन, हर्षित जैन, अयन्श जैन रहे। शाम को श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजन मंदिर की धर्मशाला में प्रतिक्रमण का आयोजन किया गया तथा भजन संध्या का आयोजन मंदिर जी के प्रांगण में किया गया।भक्तों व भजन मंडली द्वारा सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।आरती के लाभार्थी प्रवीण जैन, जुगमन्द्रर जैन, सुभाष चंद जैन रहे।इसके बाद मणिभद्र स्वामी जी का स्तोतृ किया गया तथा लकी ड्रा की विजेता तन्वी जैन रही।