जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले तहसील समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप, 24 के बने प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले तहसील समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप, 24 के बने प्रमाण पत्र

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रदेश में सर्वप्रथम शुरू की गई अनूठी पहल का लाभ पाने के लिए अब दिव्यांग बिना किसी परेशानी के आसानी से एक दिन में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र पाने लगे हैं। 


उल्लेखनीय है कि, जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगों के हितार्थ दिव्यांग कैंप का भी आयोजन किया जाता है ,जिसमें आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बड़ौत तहसील में 24 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर उन्हें वितरित भी किए ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र के बनने से होने बाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी ,जिससे वह सरकार की जनकल्याणकारी योजना ससे भविष्य में लाभान्वित हो सकेंगे।