किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, रालोद किसानों के हक की लड़ाई में साथ :डॉ जगपाल सिंह

किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, रालोद किसानों के हक की लड़ाई में साथ :डॉ जगपाल सिंह

 संवाददाता शमशाद 

चांदीनगर | सरकार के लिखित एग्रीमेंट के अनुसार जमीन पर सरकार कब्जा नहीं करती ,तो किसानों को वापस देनी पड़ेगी जमीन , यह बात आज घिटोरा गांव में किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे जिला अध्यक्ष डॉ जगपाल सिंह ने कही | उन्होंने आश्वस्त किया कि, हम किसानों की लड़ाई में साथ हैं |

रालोद नेता डा जगपाल सिंह ने कहा कि,प्रशासन ने किसानों के साथ ,जो नाइत्तफाकी की है ,हम उसकी निंदा करते हैं |कहा कि,2003 में जमीन का एग्रीमेंट किया 2010 में जमीन अधिग्रहण की गई और 2022 तक जमीन पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया |

बताया कि,भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार 5 साल से अधिक सरकार द्वारा ग्रहीत जमीन पर कोई कार्य नहीं किया जाता ,तो किसान को जमीन वापस देनी पड़ती है | उन्होंने सरकार को लिखित एग्रीमेंट के शर्तें न मानने को शर्मिंदगी भरा निर्णय बताया और कहा कि, प्रशासन जल्दी किसानों की मांगों को पूरा करें ,नहीं तो किसान जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे और हम सब मिलकर किसानॊ की लड़ाई लड़ेंगे |

 धरने पर मौजूद मुकेश सोलंकी प्रदेश संगठन मंत्री ,नरेंद्र नेताजी मेरठ, अमित कसाना जिला अध्यक्ष ,मनोज प्रधान ,ओमपाल भाटी ,अमित गनोली . मनवीर साकरोद आदि लोग मौजूद रहे |