अधिवक्ताओं ने फर्द खतौनी की अमल दरामद ना होने पर जताया रोष
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।तहसील के अधिवक्ताओं ने गत छह माह से फर्द खतौनी में अमल दरामद ना होने पर रोष जाहिर किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से तहसील के कई अन्य कार्यो में भी शिथिलता बरते जाने की शिकायत करते हुए समाधान कराने की मांग की।
तहसील के अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर परिसर में प्रदर्शन किया। बार अध्यक्ष सरदार सिंह यादव ने बताया कि, न्यायालयों से पारित आदेशों के बावजूद फर्द खतौनी का अमल दरामद नही हो रहा है। वादकारी अनावश्यक तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। समाधान दिवस में कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके अलावा भी तहसील के अनेक कार्यो मे शिथिलता बरती जा रही है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
कासीराम कालोनी से तहसील तक रास्ते की मांग
अधिवक्ताओं ने बताया कि, तहसील गेट पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली शामली सहारपुर देहरादून मार्ग के तेज वाहन गुजरते हैं। तहसील की पूर्व दिशा में एक मार्ग कासीराम कालोनी और कृषि विज्ञान केन्द्र से सटकर आ रहा है। इस मार्ग को क्षेत्रवासी जनसामान्य, वादकारियों, लिपिकों व अधिवक्ताओं के लिए काली सडक में निर्माण कर सुविधा दें।