पीड़ित परिवार ने जगतपुर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप विपक्षियों से मोटी रकम लेकर नॉर्मल धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
पीड़ित परिवार ने पुलिसअधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
रायबरेली। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बहन- बेटियो को सुरक्षित रहने की बात करती है। दूसरी तरफ जनपद में बहन बेटियां अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रही हैं। मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के नन्हू लाल पुत्र राम कुमार निवासी मायेमऊ मजरे टिकामुलल्लैपुर के रहने वाले बताया कि मेरी पुत्री सरिता पटेल उम्र 20 वर्ष जब अपने घर से शाम लगभग 6 बजे ननद के घर जा रही थी तभी हमारी पुत्री को देकर गांव के ही रहने वाले मनोज कुमार पुत्र मैकूलाल व निकेंद्र कुमार पुत्र भारत लाल ने गलत नजरों से देखकर भद्दी भद्दी बातें करने लगे जब पीड़ित की पुत्री सरिता ने इसका विरोध किया तो विपक्षी अराजक तत्वों द्वारा सरिता का हाथ घसीट कर एकांत जगह ले जाने लगे तभी सरिता ने जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी और आसपास के लोग व उसका भाई आकाश मौके पर पहुंचा तो विपक्षी मनोजकुमार पुत्र मैकूलाल, लवकुश पुत्र गंगादीन राजेंद्र कुमार पुत्र भारत लाल, भूपेंद्र कुमार भारत लाल, निकेंद्र कुमार पुत्र भारत लाल, सीमा पत्नी मनोज कुमार ने मिलकर जानलेवा हमला धारदार हथियार से करके घायल कर दिया है ।जिससे पीड़ित की पुत्री व पुत्र को गंभीर चोटें आई जब इसकी सूचना पीड़ित ने थाना जगतपुर को किया तो जगतपुर पुलिस ने विपक्षियों से मोटी रकम लेकर 147, 323, 504 नॉर्मल धाराओं में विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है पीड़ित ने इसका विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कर विपक्षियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने व विपक्षियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।