एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, सीएचसी व पीएचसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम अलर्ट सीएमओ

एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, सीएचसी व पीएचसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम अलर्ट सीएमओ

 रायबरेली। कोरोना वायरस को  कभी भुलाया नहीं जा सकता  2020 ऐसा साल रहा की एक वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसी  तबाही मचा दी थी की चारो ओर दहशत ब्यप्त हो गई। समय रहते वैक्सीन का निर्माण हुआ और उस वायरस से लोगों को मुक्ति मिली। देखा जाए तो जनपद में  एक बार फिर कोरोनावायरस की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। रायबरेली जगतपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की जब आरटी पीसीआर जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी होते ही उसको उसी के घर पर क्वॉरेंटाइन करवा दिया गया। मूख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 9 अकटूबर 23 आशा बहू द्वारा रिपोट की गई है जिसे उसी के घर‌ मे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।  जितने सीएचसी और पीएचसी संचालित है सभी को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कह दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।