प्रभारी मंत्री ने मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत "हर बच्चे हेतु परिवार" कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बछरावां रायबरेली। मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत नारी शक्ति वंदन एवं एडॉप्शन वीक सेलिब्रेशन " हर बच्चे हेतु परिवार" कार्यक्रम के तहत अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बछरावां कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज के प्रांगण में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री का महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ देकर एवं महाविद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने बछरावां के गांधी कहे जाने वाले एवं महाविद्यालय की संस्थापक मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरु जी की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी पूरी की और उनके साथ संवाद भी किया। साथ ही साथ प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ भी संवाद किया तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत भी कराया। इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, उपजिलाधिकारी महाराजगंज रामराजित गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, ब्लॉक प्रमुख अमन दऊवा सहित भारी संख्या में महिलाएं, महाविद्यालय के बच्चे, पुलिस प्रशासन, आम जनमानस एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।