सिम्भावली चीनी मिल की एमडी गुरुसिमरन कौर मान व अनिरुद्ध सुरी ने कैन केरियर में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का  शुभारम्भ किया 

सिम्भावली चीनी मिल की एमडी गुरुसिमरन कौर मान व अनिरुद्ध सुरी ने कैन केरियर में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का  शुभारम्भ किया 

पीतम सिंह 
गढ़मुक्तेश्वर

सिम्भावली चीनी मिल के प्रांगण में गुरु ग्रन्थ सहाब का अखण्ड पाठ व भोग पडने के बाद पेराई सत्र 2023-24 का मिल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमति गुरसिमरन कौर मान व  अनिरुद्ध सूरी साहब द्वारा केन कैरियर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के बाद श्रीमति गुरसिमरन कौर मान मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अनिरुद्ध सूरी साहब ने उपस्थित सभी किसान भाईयो एवं मिल के अधिकारियो तथा कर्मचारियों को आगामी पेराई सत्र की शुभकामना दी मिल मैनेजिंग डायरेक्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सिम्भावली चीनी मिल सदैव से ही मिल क्षेत्र एवं किसानो की तरक्की के लिए तत्पर रही है। मिल द्वारा किसानो को विगत 3 वर्षो से नई गन्ना प्रजातियाँ (को. 15023, कोलख 14201, कोशा 13235, को0118 आदि) का गन्ना बीज दिया जा रहा है साथ ही साथ गन्ने की पैदावार बढ़ाने हेतु अनुदान पर खाद एवं दवाईयों उपलब्ध करायी जा रही है इस वर्ष मिल की गुणवत्ता सुधार हेतु स्टीम सेविंग प्रोजेक्ट लगाया गया है जिसका फायदा आगामी पेराई सत्र में मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मिल के  एस. एन. मिश्रा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी),  करन सिंह (मुख्य महा प्रबन्धक), मनोज गोयल (मुख्य महा प्रबन्धक (तकनीकी),  विश्वास राज सिंह (महा प्रबन्धक (गन्ना)  के.पी. राणा (महा प्रबन्धक (तकनीकी),  राजीव भटनागर (महा प्रबन्धक (ग्रुप एचआर)  संजय त्रिपाठी,  अनिल चौरसिया,  संजय चौधरी,  दिनेश शर्मा,  प्रदीप श्रीवास्तव, कर्नल अमिताभ बनर्जी,  रामबीर सिहं, डा. अशोक रोहतगी  ए.ए. खॉ., कुशलवीर , बिजेन्द्र सिंह ,सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा गणमान्य कृषकगण उपस्थित रहे।