भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी को पुलिस ने घर किए नज़रबंद!

भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी को पुलिस ने घर किए नज़रबंद!

गढमुक्तेश्वर /हापुड़   
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्व्हान पर  दिल्ली किसान महापंचायत   मे शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता/ प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी को उनकी टीम के साथ घर से निकलने से पहले ही  थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने पुलिस की घेराबंदी से अपनी टीम के साथ पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी चौधरी को  गाव रझेटी मैं रोक नजर बंद किया थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार  ने शासन / प्रशासन का आदेश बताते हुए उनको दिल्ली जाने से रोक दिया। इरकान चौधरी के विरोध करने पर उनको घर पर नज़र बंद करते हुए पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात किया। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी चौधरी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा किसने की मांगो और उनके आंदोलन को सरकार को सरकार से कुचलने नहीं देंगे सरकार किसानों के आंदोलन को जितना भी कमजोर कर ले किसान उतना ही ताकतवर रहेगा और संगठित रहेगा इस अवसर पर उनके साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे!