शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर वन दरोगा ने मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर वन दरोगा ने मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

वन अधिकारियों को बंधक बनाया
गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पूर्व जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान उनके कार्यकर्ता वन कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय में बैठे वन अधिकारियों को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने बंधक बनाए रिश्वत मांगने वाले वन दरोगा को बर्खास्त करने की मांग की भाकियू टिकैत के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया भाकियू टिकैत के जिला सचिव पंकज चौधरी के भांजे तरुण कुमार वारिसन में शस्त्र लाइसेंस रिनुअल के लिए रिपोर्ट लगावाने के लिए  वन विभाग के कार्यालय में पिछले 3 माह से लगाता चक्कर लगा रहे हैं और शस्त्र लाइसेंस की फाइल भी तीन महा से पड़ी हुई थी वन विभाग के दरोगा अनुजा जोशी व गौरव सिंभावली दोनों ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर 5 हजार रुपए  की रिश्वत पंकज चौधरी से मांगी जिसका भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पता लगने पर कार्यालय का घेराव कर वन अधिकारियों को बंधक बनाकर रिश्वत मांगने का विरोध किया इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट वन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया वन विभाग के दरोगा द्वारा रिश्वत मांगना एक अपराध है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर रणवीर अमित भाटी नितिन बालियान नितिन बाना संजय बंटी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे