गन्ना पत्ती जलाने के नाम पर जुर्माना लगाए जाने से गर्जे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

गन्ना पत्ती जलाने के नाम पर जुर्माना लगाए जाने से गर्जे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

••प्रेसवार्ता कर सरकार पर चीनी मिल मालिकों से मिलीभगत का लगाया आरोप

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

छपरौली । जिले में गन्ना पत्ती जलाने पर जुर्माना और वसूली बात सुनकर आक्रोशित हुए पंजाब के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी।नगर में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए किसान नेता ने बाद में प्रेस वार्ता में कहा कि, अगर जुर्माना वसूली का दबाव बनाया, तो आंदोलन होगा। 

कस्बे में उज्ज्वल खोखर के आवास पर किसान नेता गुरनाम सिह चढूनी ने प्रेस वार्ता से पूर्व एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां अनेक किसानों ने उन्हें गन्ना पत्ती जलाने के नाम पर जुर्माना लगाए जाने की बात कही थी।चढूनी ने पत्ती जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने को किसान विरोधी बताया और कहा ,यदि किसानों पर जुर्मना लगा तो आंदोलन होगा । 

उन्होंने बकाया गन्ना भुगतान और इस सत्र का 14 दिन में भुगतान न देने पर मिल पर धरना देने की चेतावनी दी, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालू सत्र के लिए गन्ना मूल्य घोषित न करने पर नाराजगी जतायी और इसे निजी मिल मालिकों व सरकार में मिलीभगत बताया।इस अवसर पर वरिष्ठ रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ,श्याम सिंह मलिक ,बिजेंन्द्र विकास हेवा ,राजू बदरखा आदि मौजूद रहे।