नगर पंचायत की बैठक में सभासदों ने गिनाई अपने वार्ड की समस्याएं, अध्यक्षा सुनीता मलिक ने दिया आश्वासन

नगर पंचायत की बैठक में सभासदों ने गिनाई अपने वार्ड की समस्याएं, अध्यक्षा सुनीता मलिक ने दिया आश्वासन

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सफाई, बिजली पानी ,सड़को की मरम्मत व पानी की निकासी सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा में सभासदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याएं रखी व समाधान के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाने व‌ कार्य शुरू कराने की बात कही। 

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन सुनीता मलिक ने भरोसा दिया और कहा कि, कस्बे की समस्याओं का निराकरण और नई योजनाओं व सुविधाओं से कस्बे को लाभान्वित किया जाएगा। ईओ ने भी  जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।बैठक में सभी 11 सभासद मौजूद  रहे।
     
बोर्ड की बैठक शुरू होते ही वार्ड 8 के सदस्य संजय पालीवाल ने मकानों के बाहर लगे टेलीफोन के खम्बों के जीर्ण शीर्ण होने व उपयोग में न‌ आने के चलते उन्हें हटवाया जाने की बात कही, ताकि कोई दुर्घटना न हों।वार्ड 5 की सभासद मोनिका शर्मा ने दूषित पेयजल की समस्या बताई, जिसे जल्द ठीक करने का आश्वासन मिला।वार्ड 9 के सभासद तंजीम कुरेशी ने भी अपने वार्ड की समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग उठाई।
          
बोर्ड की बैठक में चेयरपर्सन सुनीता मलिक ने बताया कि ,अनुदान 83 के तहत सरकार से विशेष पैकेज की मांग का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा  जाएगा ,ताकि नगर का सुनियोजित विकास हो सके। पानी की निकासी के लिए हिसावदा रोड पर दूसरी तरफ नए नाले का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है,जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस दौरान महेश भारद्वाज, सरिता जैन,मोनिका शर्मा, संजय पालीवाल,नीरज कश्यप,तंजीम कुरेशी,तबस्सुम,नसरीन बेगम,प्रीति जाटव,मुकेश प्रजापती, श्याम सुंदर, फूल मोहम्मद,देवदत्त शर्मा, सुखपाल तहज्जुब मलिक ,संचालन ईओ अनिल कुमार ने किया।