राष्ट्रीय बालिका दिवस ,क्राउन पहनाकर सम्मानित की गई बालिकाएं,  लिंगभेद विषय पर निबंध प्रतियोगिता

राष्ट्रीय बालिका दिवस ,क्राउन पहनाकर सम्मानित की गई बालिकाएं,  लिंगभेद विषय पर निबंध प्रतियोगिता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सांकरौद में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।साथ ही सामने वाले के व्यवहार को समझकर सतर्क रहने के टिप्स भी बताए गए।

बालिकाओं की शिक्षा व‌ सुरक्षा में कार्यरत लखनऊ की संस्था फावा ग्रुप और नवोदय लोक चेतना कन्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सांकरौद गांव के नाइस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नवोदय संस्था के महासचिव देवेन्द्र धामा ने बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। कहा कि, परिचित या अंजान के व्यवहार को पहचाननें ।गुड टच व बेड टच के बारे में बताते हुए कहा कि, तत्काल माता पिता शिक्षिका को अवगत कराएं, ताकि ऐसे लोगों को दंडित कराया जा सके। 

कार्यक्रम में जेंडर आधारित निबंध प्रतियोगिता की विजेता बालिका रिया, छवि, शगुन, तनिष्का, तनीशा, मानवी, सुहाना, अर्पिता, तन्नु आदि को क्राउन लगाकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र सभी प्रतिभागियों को दिए गए।स्कूल प्रबंधक साहब सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कौशिक, तरुण धामा, सरिता, नीरू, कोमल, मीनू, रूचि आदि मौजूद रहे।