पुरानी पेंशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य, कडा विरोध जताया
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।माध्यमिक शिक्षक संघ से जुडे शिक्षकों ने बुधवार को कस्बे के जैन इंटर कालेज सहित विभिन्न संस्थाओं में बैठक की गई तथा अपनी लम्बित मांगों को दोहराते हुए विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया।
कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में बुधवार सुबह माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट से जुडे शिक्षक एकत्र हुए। उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। इससे पूर्व वक्ताओं ने अपनी मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21, धारा 18, धारा 12 को इंटरमीडिएट अधिनियम 1921 में शामिल करने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान करने, लंबित अवशेषों का शीघ्र भुगतान करने, शिक्षकों के स्थानांतरण नीति का सरलीकरण करने, 22 मार्च 16 को विनियमित हुए शिक्षकों की तदर्थ सेवा पेंशन में आगणित कराने आदि मांगों को दोहराया। साथ ही समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। शिक्षकों में डा. प्रशांत जैन, दीपक शर्मा, सुभाष राम, जितेंद्र त्यागी, सुनील कुमार, अवनीश वर्मा, सरिता यादव, राजकुमार सिंह, सुदेश कुमार, मोहनलाल जैन, मुकेश जैन आदि शामिल रहे।