पुलिस को झूठी सूचना पर दौडाया , शांतिभंग में किया तीन का चालान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। मौजिजाबाद नांगल गांव में रविदास मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर मंदिर में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की झूठी सूचना देने पर दोघट पुलिस ने मामले में तीन लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल ने बताया कि, नांगल निवासी राजीव ने थाने पर सूचना दी कि, रविदास मंदिर में तोड़फोड़ कर लूटपाट की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो मामला झूठा पाया गया।
बताया कि, गांव में रविदास मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी शिकायत मंजीत पक्ष ने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम बागपत के यहां की थी, बताया था कि, राजीव पक्ष ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे नाराज होकर राजीव ने झूठी सूचना मंजीत पक्ष के खिलाफ दे दी और बताया कि, इन लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर लूटपाट कर दी। मौके पर मामला अवैध कब्जे का मिला।
पुलिस ने एक पक्ष के राजीव दूसरे पक्ष के मंजीत व सोनू को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है।