पुल का निर्माण होने तक नहीं बैठेंगे चैन से: अंकुर सैनी

पुल का निर्माण होने तक नहीं बैठेंगे चैन से: अंकुर सैनी

 अब  आश्वासन  से काम नहीं चलेगा: ऋतु सैनी

- गांव मुर्तजापुर में पुल की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी

बेहट (सहारनपुर) गांव मुर्तजापुर मे बरसाती नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना लगातार चौथे  दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने "पुल नही तो वोट नहीं" की नारेबाजी की। अब तक धरने को मौजुदा विधायक उमर अली खान सहित अन्य पार्टियों के नेता भी समर्थन दे चुके है। 
मंगलवार को को  सैनी महा पंचायत संगठन के  जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी व भारतीय किसान यूनियन क्रांति महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु सैनी ग्रामीणों के बीच धरने पर मौजूद रहे । उन्होंने सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंनेकहा कि अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा अब तो जब तक पुल नहीं बनता तब तक वह लोग चैन से नहीं बैठेंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार को यहां के लोगो की समस्याएं नही नज़र आती। आज भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है वर्षों से नदी के पुल के मांग की जा रही है लेकिन किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होती है। इस मौके पर संजीव, विकास, मनोज, सुमित, निर्भय पाल, अंशुल, आशीष,भूलन, पदम , आत्माराम, जॉनी , बृजपाल, शेरपाल , अंकित, महेंद्र, नरेश, अर्जुन आदि शामिल रहे।