विभिन्न मांगों को लेेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा सभी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराने की मांग की

विभिन्न मांगों को लेेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
शामली। भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। भाकियू ने आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाने, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, खिलाडियों की वापस ली रियायतों को बहाल करने की भी मांग की। इस दौरान बडी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को भाकियू जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ताओं व किसान ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह मनाया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण, भोजन, दवाओं, कृषि इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाने, पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा कोविड के बहाने वापस ली गयी रियातयों को बहाल करने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने, सभी के लिए निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता के अधिकार की गारंटी, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने, वन अधिकार अधिनियम का कड़ाई से कार्यान्वयन, वन संरक्षण अधिनियम 2023 और जैव विविधता अधिनियम और नियमों में संशोधन वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, सरकारी विभागों का निजीकरण बंद करने, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाने, काम के अधिकार को मौलिक बनाने, स्वीकृत पदों को भरने, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, किसानों को बीज, उर्वरक, और बिजली पर सब्सीडी बढाने, किसानों की उपज के लिए एमएसपी सी-2$50 की कानूनी गारंटी देने, किसानों की आत्महत्याओं को हर हाल में रोकने, एनपीएस को खत्म करने, ओपीएस को बहाल करने सहित विभिन्न मांगें शामिल है। इस मौके पर चौ० श्याम सिंह, कविता चौधरी, ईश्वर सिंह फौजी, रविन्द्र राणा, हरीश चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, समरपाल सिंह तोमर, अमरदीप लाटियान, कमलेश पंवार, योगेन्द्र पंवार, दीपक चौधरी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर भाकियू के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर बडी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। कई कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टरों के साथ कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया जिन्हें पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा बुझाकर मनाया।