पुलिस भर्ती परीक्षा पुनः कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सैंकडों युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, धांधलेबाजी से युवाओं का भविष्य से खिलवाड़

पुलिस भर्ती परीक्षा पुनः कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन
शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सैंकडों युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुनः परीक्षा कराए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सैंकडों की संख्या में युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। युवाओं ने कहा कि 17 व 18 फरवरी को जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। शामली जनपद के हजारों युवा पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे तथा परीक्षा में शामिल भी हुए थे लेकिन उक्त परीक्षा के पेपर वायरल हो गए जिससे परीक्षा में धांधलेबाजी से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्हानें एसडीएम से पुलिस भर्ती परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर शुभम मलिक, गौरव मलिक, प्रदीप, निशांत मलिक, दीपक कुमार, शिवानी मलिक, प्रमोद, शिवा, काजल, अंशुल, पूजा, सागर मलिक, काजल, कार्तिक, अभिषेक मलिक, अक्षय सहित बडी संख्या में युवा मौजूद रहे।