झिंझाना पुलिस ने बुलेट बाइक भी की बरामद, मुकदमा दर्ज
झिंझाना। झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुलेट सवार तीन तस्करों को पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की। नशीले पदार्थ की तस्करी रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने बुलट सवार तीन आरोपियों को नशीले पदार्थ डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में मध्यप्रदेश से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करना बताया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार को थाना प्रभारी हरीश राजपूत, उपनिरीक्षक अनूप कुमार एवं दिग्विजय सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मेरठ करनाल हाईवे के वैदखेडी मोड़ से बुलेट सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने लगभग बीस किलो नशीला पदार्थ डोडापोस्त बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी तस्करों ने अपने नाम आशीष पुत्र रणवीर, उपेन्द्र पुत्र कदम सिंह निवासी गांव लपराना, इमरान पुत्र गुलबशाह निवासी केरटू बताया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नशीले पदार्थ डोडा पोस्त को तस्करी के लिए मध्यप्रदेश से लाते हैं ओर क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की है। उपनिरीक्षक अनूप कुमार ने बताया लगभग बीस किलो नशीले पदार्थ डोडा पोस्त के साथ बुलेट सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की गई है।