देश के करदाता की भी सुने सरकारः घनश्यामदास गर्ग विभागों के अधिकारी करते हैं व्यापारियों का उत्पीड़न
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि जिस तरह देश का किसान अन्नदाता है, उसी प्रकार व्यापारी भी करदाता है, यदि सरकार किसान को अन्नदाता मानकर उनकी आय दोगुनी करने के लिए चिंतित है तो व्यापारी भी देश की रीढ है इसलिए सरकार को करदाताओं की बात को भी सुनना चाहिए। सुभाष चौंक स्थित कार्यालय पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों की चिंता नहीं करती, सिर्फ उनकी अनदेखी कर रही है। विभाग के अधिकारी भी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, देश व प्रदेश के व्यापारियों का जीएसटी विभाग में सचल दल विभाग तथा एसआईबी दोनों ही अनावश्यक उत्पीड़न करते आ रहे हैं और सरकार अधिकारियों की हां में हां मिलाकर व्यापारियों को प्रताड़ित करती है जबकि करदाता व्यापारी ही सरकार की आमदनी का बडा स्रोत है। व्यापारियों के टैक्स से ही सरकार चलती है और अधिकारियों को भी वेतन मिलता है। इसलिए सरकार को व्यापारियों की बात को भी सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी जाग रहा है और किसी भी कीमत पर अपना उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर सुभाष चंद धीमान, नरेन्द्र अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान, ऋषभ जैन, पवन गोयल, राजीव गर्ग आदि भी मौजूद रहे।