सीवर लाइन चौक व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

सीवर लाइन चौक व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
सीवर लाइन चौक होने से श्रद्धालुओं को मंदिर और जैन स्थानक में आने जाने में हो रही है परेशानी
कांधला। कस्बे के व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जर्जर हो चुकी सड़क, चौक हो चुकी सीवर लाइन की सफाई और धार्मिक स्थल के सामने लगाई गई मिनी ट्यूबवेल को ठीक कराए जाने की मांग की है।
कस्बे के व्यापारियों ने शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कस्बे के गांधी चौक के निकट जैन स्थानक के निकट पिछले पंद्रह दिनों से सीवर लाइन चौक हो रही है। शिकायत के बाद भी पालिका के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापारियों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांधी चौक से लेकर पुराने पीएनबी बैंक तक तीन धार्मिक स्थल पड़ते हैं। सीवर लाइन का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैन मंदिर से लेकर बाइस हवेलियान तक सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। जिस कारण मंदिर और स्थानक में जाने वाले श्रद्धालुओं और आमजनों को परेशानी हो रही है। व्यापारियों ने शिकायत करते हुए बताया कि जैन स्थानक धर्मशाला गेट पर एक मिनी ट्यूबवेल लगवाई गई थी, जो अभी तक सुचारु रुप से नहीं चल पाई है। मीनू ट्यूबवेल से गंदा पानी आ रहा है। जिस कारण लोगों को पथरी जैसी बीमारी हो रही है। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी से समस्या के निस्तारण कराए जाने की मांग की है। इस दौरान राजीव जैन, जितेंद्र चौहान, सिद्धार्थ, रचित, वरुण जैन और श्रेयांश जैन सहित आदि मौजूद रहे।