होली के पावन पर्व पर ईर्ष्या और अहंकार का करे दहन :शेर सिंह राणा

निजी संवाददाता देवेंद्र फौजी
थानाभवन क्षेत्र के गांव गोगवान में होली मिलन का हुआ आयोजन।पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा के साथ ग्रामवासियों ने होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे को रंग लगाकर और गले लगाकर मिशाल पेश की।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा ने कहा कि होली असत्य पर सत्य की जीत का एक जीवंत उदाहरण है आज ही के दिन अधर्मी और दुराचार का खात्मा हुआ और ईष्र्या अग्नि में जलकर भस्म हो गई थी।इस मौके पर उन्होंने आसपास के ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मिलकर एक संकल्प ले कि आज से ईर्ष्या,अहंकार का दहन कर प्यार और सौहार्द को बढ़ाने और बचाने के लिए काम करेंगे।पूर्व प्रमुख शेर सिंह राणा के साथ आए टीनू बाबरी ने भी सभी को रंग लगाकर अपने गले लगाया और कहा कि हमेशा सत्य के साथ रहे और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें।उन्होंने ग्रामवासियों से निवेदन किया की दुलहंडी के दिन कम से कम बच्चो को बाइक दें और कम ही मूवमेंट करें।
इस कार्यक्रम का आयोजन नरपत सिंह आर्य के द्वारा सभी को साथ लेकर किया गया।इस मौके पर यशपाल ,जगपाल,सुनील पुंडीर ,मुकेश , अजीत शर्मा, लाखन राणा, प्रवीण प्रजापत, बबलू प्रधान , बीर सिंह मैनेजर आदि लोग मौजूद रहे ।