नलकूपों पर मीटर लगाने का किसानों ने किया कडा विरोध
घंटों समझाने के बावजूद भी नहीं निकला मामले का समाधान, वापस लौटी टीम
गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव पेलखा में नलकूप पर विद्युत मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम का किसानों ने कडा विरोध करते हुए एसडीओ व जेई को अपने बीच बैठा लिया। एसडीओ द्वारा किसानों को काफी समझाया गया लेकिन किसान नलकूप पर मीटर लगाने के लिए तैयार नहीं हुए जिसके चलते टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जाने का काम किया जा रहा है लेकिन किसान इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। कई स्थानों पर किसानों ने नलकूपों पर लगाए गए विद्युत मीटरों को उखाड कर उन्हें बिजलीघर में जमा कर दिया है तथा दोबारा मीटर लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा में देखने को मिला जहां बिजलीघर के एसडीओ अनुराग सक्सेना, जेई सौरभ सक्सेना व अन्य कर्मचारी किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने पहुंचे जिनका किसानों ने कडा विरोध किया। बाद में सभी किसान व विद्युत अधिकारी ग्राम प्रधान अरविन्द के यहां पहुंचे। सूचना मिलते ही किसान यूनियन के पदाधिकारी व आसपास के गांवों के किसान भी मौके पर पहुंच गए तथा मीटर लगाने का विरोध करते हुए एसडीओ व जेई को अपने बीच बैठा लिया। एसडीएम ने किसानों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नलकूप न लगाए जाने की मांग पर अडे रहे। किसानों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नलकूपों पर मीटर लगाए गए तो इसका कडा विरोध करेंगे। काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी मामले का कोई समाधान नहीं निकल पाया और विद्युत विभाग की टीम बैरंग वापस लौट गयी। इस दौरान शौकेन्द्र चौधरी भैंसवाल, देवराज पहलवान, प्रेमसिंह, डा. देवेन्द्र सिंह, शांता प्रधान दरगाहपुर, वीशू ताना, जितेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।