लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सभी तैयारियां चाक चौबंद रहे: मण्डलायुक्त-आईजी

शांतिपूर्ण,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : मण्डलायुक्त

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सभी तैयारियां चाक चौबंद रहे: मण्डलायुक्त-आईजी

 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगी जरूरी सुविधाए
 रमेश बाजपेई 
रायबरेली। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभाकक्ष में लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त रौशन जैकब तथा आईजी तरुण गाबा ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व भय रहित सम्पन्न कराने की सभी आवश्यक तैयारियों को सुद्धढ़ रखा जायें। यदि कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल दुरुस्त कर सभी तैयारियां चाक चौबंद रखी जायें। कानून एवं शांति व्यवस्था,वल्नरेबिलिटी,संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता क्षेत्रो को एसडीएम, सीओ तथा सम्बंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमण कर कमियों को दूर कर ले।उन्होने निर्देश दिये कि जनपद में शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः वे अपने दायित्वो का पूरी जानकारी रखते हुए निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष व निर्भीक होकर सम्पन्न कराये तथा मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर  मतदाताओं एवं मतदान कार्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या करायें।


मण्डलायुक्त ने कहा मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी  अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक होने के साथ ही घटनारहित हो। मतदान के पूर्व और मतदान के बाद के कार्याे की समुचित जानकारी सम्बंधित को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा चुनाव में किसी भी प्रकार का भय व दबाव बनाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। निरोधात्मक कार्यवाही संख्या के आधार पर नहीं गुणवत्ता के आधार पर की जाये। सभी गांवों का भ्रमण कर तथा मतदाता को स्वेच्छा व बिना भय के मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि किसी भी सार्वजनिक, सरकारी भवन पर पोस्टर, होेर्डिग नही लगी होनी चाहिए। यदि किसी ने पुनः कही लगा दी हो तो उसको तत्काल हटवा दे तथा उसका खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ने के साथ ही दंडात्मक कार्यवाही भी करें। सभी मतदेय स्थलों पर विद्युत,शौचालय,पानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। थाना स्तर पर चुनाव रजिस्टर, हालचाल रजिस्टर आदि के साथ ही निर्वाचन शिकायत रजिस्टर भी बना ले। उसमें जो शिकायतकर्ता मोबाईल से शिकायत दर्ज कराता है उसे भी दर्ज कर उसका निस्तारण भी समय से करा ले। मतदान पूर्व एवं बाद की सभी तैयारियो का गहन निरीक्षण कर जो भी कमियां हो उसे दुरूस्त कर लिया जाये। सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट,पीठासीन अधिकारी, उड़नदस्ता टीम,वीडियो निगरानी टीम आदि पूरी तरह समय से क्रियाशील रहे।
मण्डलायुक्त/आईजी ने कहा कि प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग प्रत्येक निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,निर्भीक माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दशा में इसकी सुचिता पर आंच नही आने दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक सख्त व निष्पक्ष रहकर निर्वाचन कार्यों व अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करे और निष्पक्ष रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। उनके लिए रैम्प,व्हीलचेयर, प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर महिला व पुरुष शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये।
लखनऊ आईजी ने कहा कि चुनाव एक महायज्ञ की भांति है जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें।सभी एसडीएम, सीओ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। ऐसा माहौल बनाये जिससे निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो। लोगो के बीच में जाकर क्षेत्र की संवेदनशीलता की जानकारी भी लेते रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने भी निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियों की जानकारी मण्डलायुक्त तथा आईजी को देते हुए बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता, धारा 144 तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। असामाजिक तत्वो,बल्नरेबिलिटी और संवेदनशीलता चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सभी ग्रामों, न्याय पंचायत, ब्लाक व जनपद स्तर पर किये जा रहे है। जिन ग्रामों में मत प्रतिशत कम था वहां पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा हैं । इसके अलावा रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव और दूर दराज के सभी आयु के पुरूष व महिला शामिल हो रहे है। मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कानून एवं शांति व्यवस्था व अन्य तैयारियां पूरी तरह दुरूस्त है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 107,116,110 तथा गुण्डा एक्ट आदि की निरोधात्मक कार्यवाही भी गुणवत्ता के आधार पर की जा रही है। चिन्हित अपराधियों पर कार्यवाही भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नोटिस देने के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये गये। 
इस मौके पर एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, एएसपी, समस्त एसडीएम, कंट्रोल रूम के सभी नोडल अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट  एवं थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।


 मंडलायुक्त और आईजी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

लखनऊ मण्डलायुक्त और आईजी ने आईटीआई कॉलेज स्थित गोरा बाजार में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। यहां पर उन्होंने पानी,बिजली,शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था को देखा। निर्देश दिया कि  मतदान वाले दिन पोलिंग पार्टियों की रवानगी समय से की जाए। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाए। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहे।