खेत में काम रहे परिवार पर कृषि यंत्रों से हमला, घायलो द्वारा कार्रवाई की मांग

खेत में काम रहे परिवार पर कृषि यंत्रों से हमला, घायलो द्वारा कार्रवाई की मांग

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।थाना क्षेत्र के  तितरोदा गांव में खेतों में काम कर रहे परिवार पर गांव के ही रहने वाले तथा इंटर कालेज के चतुर्थ कर्मचारी ने खुरपे  व चाकुओं से परिवार के तीन सदस्यों को हमला कर घायल किया।  घायल परिवार ने पुलिस में शिकायत कर कार्यवाई की मांग की।

 तितरोड़ गांव की रहने वाली महिला पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, वह अपने पति विनोद व बेटे अंशुल के साथ शनिवार को खेतों में गुड़ाई का कार्य कर रही थी।आरोप लगाया कि, गांव का रहने वाला प्रमोद,  जो आर्य विधालय इंटर कालेज तेड़ा में  कार्यरत है,अपने पुत्रों व एक अन्य के साथ आया और बेटे अंशुल पर चाकू से हमला किया। वहीं बचाव में गए पति पत्नी पर खुरपो से हमला कर घायल किया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के किसान भी वहां पहुंचे जिनको देखकर वो लोग भाग गए। 

पीड़ित  परिवार को पड़ोस के लोग थाने लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने तीनो का मेडिकल कराया। पीड़ित परिवार ने  नितिन, विशू, प्रमोद, सूरज पुत्र रामनिवास के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक एम एस गिल का कहना है कि, चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।