जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस के लिए नई पहल, लगेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप

जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस के लिए नई पहल, लगेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित होने वाले तहसील 
दिवसों के लिए नई पहल शुरू की है। 

अब आयोजित होने वाले तहसील दिवस में जन कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प भी लगाए जाएंगे।आम जनमानस अपनी आजीविका से संबंधित समस्याओं  ,जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं की केवाईसी, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी इत्यादि" के निराकरण हेतु तहसीलों में कैंप को माध्यम से भी समाधान किया जाएगा ।