यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन, मेधावियों को किया सम्मानित, नशे से दूर रहने का किया आह्वान

••खेल और पढाई में आगे बढने के लिए जरूरतमंदों को संसाधनों की मदद की घोषणा

यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन, मेधावियों को किया सम्मानित, नशे से दूर रहने का किया आह्वान

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।देव भूमि इंस्टीट्यूट में यादव महासभा द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे वक्ताओ ने समाज के युवाओ से नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की गई।

रविवार को यादव महासभा द्वारा बालैनी के देव भूमि इंस्टीट्यूट में वार्षिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे पिलाना ब्लॉक के वर्ष 2023 और 2024 के यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ और खिलाड़ियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वक्ताओ ने कहा कि, छात्र निडर होकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। युवाओ से अपील करते हुए कहा कि ,वह नशे से दूर रहें और पढ़ाई और खेलों में आगे  बढ़कर समाज का नाम रोशन करें। 

इस अवसर पर घोषणा की गई कि, अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में या खेलो में कोई भी जरूरत पड़ेगी , यादव महासभा उसकी मदद करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह यादव और संचालन विजयपाल यादव ने किया। कार्यक्रम मे यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव, एसके यादव, डॉ एसपी यादव, मांगेराम यादव, मूलचंद यादव, रेखा यादव, राज सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, भुलेराम यादव, आंनद यादव, नवीन यादव, सुखबीर यादव, डॉ राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।