पांडू सड़क का एडीएम ने किया औचक निरीक्षण ,सैंपल प्रयोगशाला को भेजे, कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में आज अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने नगरपालिका द्वारा बनवाई जा रही पांडू सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया | कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी ने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के दिए निर्देश | साथ ही अवर अभियंता से कहा कि,अगर कार्य में किसी भी तरह की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जाती है, तो ठेकेदार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा ।
अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से कार्य सही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। मौके पर उप जिला तथा नगरपालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे |