रसम पगड़ी में शामिल हुए लोग

अध्यापक भीष्म गुर्जर ग्राम अहमदपुरी निवासी का बीमारी के चलते निधन हो गया था गुरुवार को उनके आवास पर रशम पगड़ी का आयोजन किया गया । क्षेत्र के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की वही उनके बड़े पुत्र लोकेंद्र को पगड़ी बांधकर परिवार की जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप गौतम डा दीपक, आशु सैफी बीपीएम इकरार अहमद रिजाऊल हरीश,अशोक ब्लाक प्रमुख ब्रहम सिंह गुर्जर गुल्लू प्रधान बिजेंद्र प्रधान उदयवीर सिंह पूर्व मंत्री योगेश प्रजापति वीरेंद्र भाटी पूर्व ब्लाक प्रमुख के पी खुंटी ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर विजय बिजेंदर गंगा प्रसाद टीटू अंकित चंद्रेश भाजपा नेता महेंद्र गिरी आदि लोग शामिल हुए।