सर्दी के मौसम के दस्तक देते ही पालिका अध्यक्ष एवं ईओ ने विभिन्न चौराहों पर जलवाए अलाव।

सर्दी के मौसम के दस्तक देते ही पालिका अध्यक्ष एवं ईओ ने विभिन्न चौराहों पर जलवाए अलाव।

इसरार अंसारी

मवाना नगर क्षेत्र में शुक्रवार को सर्दी का सितम शुरू होते ही नगर पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह एवं चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब ने पालिका कर्मियों को साथ लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर आने जाने वाले लोगों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ कर दिया है। इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब ने नगर के विभिन्न चौराहों पर लकड़ियां डलवा कर अलाव को जलवाया गया। इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन ने असहाय लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा को भी सर्दी शुरू होते ही खुलवा दिये है जोकि ठंड से राहत देने के लिए रैन बसेरो पर सभी व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया गया। शुक्रवार को चेयरमैन अय्यूब कालिया व ईओ सुनील कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में तहसील तिराहा, मोहल्ला तिहाई किला बस स्टैंड, रोडवेज बस अड्डा आदि विभिन्न स्थानों पर राहगीरों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की शुरुआत कराई। इस मौके पर लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब एवं पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह का दिल से आभार व्यक्त किया।