50 शिकायतों में से एक का भी मौके पर नहीं हुआ निस्तारण

50 शिकायतों में से एक का भी मौके पर नहीं हुआ निस्तारण

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बागपत। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को उपजिलाधिकारी ने जनसमस्याएं सुनी। 50 शिकायतों में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। वहीं शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।दूसरी ओर डीएम व एसपी के आने की फरियादी ,बाट जोहते रहे।

आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सुभाष सिंह का कहना था कि, पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए ,तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।