जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से जानी हकीकत

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से जानी हकीकत

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण | बच्चों से विद्यालय की गतिविधियों की जानी हकीकत | साफ सफाई के दिए निर्देश |

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने ग्राम पंचायत सदुल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए तथा कहा कि, मिड डे मील रोस्टर के अनुसार स्कूली बच्चों को मिलना चाहिए | इसी के साथ स्कूल की गतिविधियों की सही जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी ने बच्चों से भी वार्तालाप की

बच्चों सवाल किए गए कि,समय से भोजन मिल रहा है या नहीं ,जिस पर बच्चों ने कहा कि, प्रतिदिन विद्यालय में भोजन मिलता है तथा अध्यापक भी प्रतिदिन आते हैं और हमें शिक्षा देते हैं ।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि, आंगनवाड़ी में जो भी पुष्टाहार आए, उसे व्यवस्थित तरीके से पात्रों तक वितरित होना चाहिए।