नगर निकाय के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

नगर निकाय के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

•3 नगरपालिका और 6 नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा सभासदों का होगा चुनाव

••निकाय इलेक्शन मोड में बागपत के अफसर

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए |  कहा कि,जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन करें और अपने फील्ड को समझ लें | जिलाधिकारी ने कहा कि, पूर्व की भांति नगर निकाय का निर्वाचन भी टीम एकता के साथ शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है | बताया कि, जनपद में 3 नगरपालिका व 6 नगर पंचायतों के लिए सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा, जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला, समस्त एसडीएम भी उपस्थित रहे।