डीएम ने आश्रम पद्धति एवं कस्तूरबा विद्यालयों के सम्बन्ध में दिये आवश्यक निर्देश
रायबरेली । जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सोलर वाटर हीटर प्लांट और आश्रम पद्धति विद्यालयों में सोलर लाईट लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न संबंधित विभागों से शीघ्र ही प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त सोलर प्रस्ताव अनुमानित ऊर्जा उपभोग के अनुसार तैयार कराई जाए और उनका विषय विशेषज्ञों से परीक्षण भी करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने आज अपने शिविर कार्यालय में इस सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पन्ना लाल, पीओ डूडा, पीओ नेडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि यह कार्य शीघ्रता शीघ्र किया जाना है। उन्होंने कहा कि वाटर हीटर प्लान्ट की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि आगामी माह के प्रथम पक्ष में यह कार्य पूर्ण कराने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में समस्त सम्बन्धित विभाग अपने अपने प्रस्ताव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को शीघ्रता शीघ्र प्रस्तुत करें।