अलीगढ़: जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अलीगढ़: जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अलीगढ़, जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास योजनाओं की प्रगति पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह नवंबर की रैंकिंग के आधार पर विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से निवास करने और समय पर कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की।

फैमिली आईडी कार्य में तेजी लाने के आदेश

जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी के कार्य में शिथिल प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से शुरू हुए ग्राम पंचायतवार कैंपों के तहत 31 दिसंबर तक फैमिली आईडी का डाटा एकत्र करना जरूरी है। कार्य में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर फैमिली आईडी के कार्य में तेजी लाएं।

किसानों के रजिस्ट्रीकरण शिविर पर जोर

डीएम ने ग्रामों में आयोजित हो रहे किसानों के रजिस्ट्रीकरण शिविर के दौरान भी फैमिली आईडी के काम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सभी पंचायत सचिवों को नियमित रूप से उपस्थित होकर कार्य में सहयोग देने की सलाह दी गई।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना और श्रम विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्य सुधार के लिए निर्देशित किया।

शीतलहरी से बचाव के लिए गौशालाओं में व्यवस्थाएं

सीवीओ समेत सभी खंड विकास अधिकारियों और नगर निगम को शीतलहरी और ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य निर्देश और समीक्षा

बैठक में कुल 75 परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें अधिकारियों ने "ए प्लस" प्राप्त करने वाले अधिकारियों की सराहना की, जबकि अन्य ग्रेडिंग वाले अधिकारियों से कार्य सुधारने की उम्मीद जताई गई।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने लंबित सत्यापन आवेदन पत्रों की सूची एसडीएम को देने और समाज कल्याण योजनाओं के सफल संचालन के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्य, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह सहित अन्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।