सम्पूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतों में 7 शिकायतों का  हुआ निस्तारण शेष के लिए टीमें गठित कर जल्द निस्तारण के दिए आदेश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतों में 7 शिकायतों का  हुआ निस्तारण शेष के लिए टीमें गठित कर जल्द निस्तारण के दिए आदेश
महराजगंज रायबरेली। सम्पूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी कर्मचारी और अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक ले और उनका समय से निस्तारण करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा यह उद्गार आज संपूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव व्यक्त कर रहे थे। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे  कुल 39 शिकायती पत्र आए थे जिनमें 7 शिकायती पत्रों का मौके पर ही अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा निस्तारण कर दिया गया।  बाकी शिकायतों के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा टीमें गठित कर जल्द से जल्द निस्तारण की बात कहीं गई। राजस्व विभाग के 17 शिकायती पत्र पुलिस विभाग के 9 विकास से संबंधित 3 शिकायती पत्र विद्युत विभाग के 7 तथा अन्य 3 शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस मे आए । इस मौके पर तहसीलदार अनिल पाठक खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।