शिवगढ़ में तैनात एक दरोगा पर व्यापारियों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए थाने का किया घेराव
भारी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे
शिवगढ़,रायबरेली। दीपावली के दिन पुलिस द्वारा पटाखा व्यापारी से अभद्रता किए जाने को लेकर नाराज शिवगढ़ व्यापार मण्डल के सैकड़ो व्यापारियों ने आरोपी दरोगा को हटाने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीओ,एसडीएम के समझाने के बाद भी व्यापारियों का गुस्सा शान्त नही हुआ। गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे व्यापारियों ने उप निरीक्षक संतोष यादव के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस की कार्यशैली से खफा व्यापारी थाने के गेट पर धरने पर बैठकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आरोपी दरोगा को हटाने की मांग करने लगे। पटाखा व्यापारी शैलेंद्र उर्फ शालू गुप्ता का आरोप है कि दीपावली के दिन सोमवार को उनकी दुकान पर उप निरीक्षक संतोष यादव आए और फ्री में पटाखा देने की बात कहने लगे। जब पटाखा देने से मना किया तो कहने लगे मैं हल्के का दरोगा हूं फ्री में पटाखा नही दोगे तो 20 जूते मारुंगा, और कोई केश लगाकर थाने में बन्द कर दूंगा। वहीं एक वृद्ध दुकानदार महिला ने पुलिस पर 2 रुपये लेने का आरोप लगाया। महिला ने बताया विरोध के बाद पुलिस द्वारा उससे लिए गये रुपये वापस किए गये। व्यापारियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे महराजगंज उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव, महराजगंज क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने व्यापारियों को समझाने की काफी कोशिश की किन्तु व्यापारी उप निरीक्षक संतोष यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में अपरान्ह 1 बजकर 50 पर व्यापारियों के समर्थन में मौके पर पहुंचे शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने महराजगंज एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह से वार्ता की जिसके बाद एसडीएम, सीओ द्वारा आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाई करने के दिए गए आश्वासन एवं ब्लाक प्रमुख के समझाने के बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,शशी भदौरिया सहित सैकड़ौं की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।