छात्र छात्राओं के विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों से चयनित छात्र- छात्राओं को आज दिन वृहस्पतिवार को विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ भ्रमण कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के द्वारा एक्स्पोज़र विजिट बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना गौरतलब हो कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों को विज्ञान समिति भौतिक विज्ञान से रूबरू कराने के लिए विभाग की तरफ से अलग अलग तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षा के साथ विज्ञान,आधुनिक शिक्षा, भौतिक शारीरिक मानसिक ज्ञान को और भी ज्यादा उच्चीकृत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक्स्पोजर-विजिट में बच्चों को आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ ले जाकर उन्हें विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।एआरपी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई
ये दहिगावां, कल्पना सिंह सहायक अध्यापिका,साहिबा सहायक अध्यापिका, मोहम्मद इमरान अनुदेशक एक्स्पोजर विजिट विज्ञान आंचलिक केंद्र में बच्चों के साथ मौजूद रहे।