केरल में आयोजित प्रतियोगिता में अजय मलिक ने जीते आठ पदक

केरल में आयोजित प्रतियोगिता में अजय मलिक ने जीते आठ पदक

शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में किया शामली जनपद व एकेडमी का नाम रोशन
एकेडमी में पहुंचने पर सभी निशानेबाजों का किया गया भव्य स्वागत

शामली। केरल में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में शामली की यूथ शूटिंग स्पोटर्स एकेडमी के खिलाडी अजय मलिक ने अलग-अलग स्पर्धाओं में पांच रजत व तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीतकर शामली जनपद व एकेडमी का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार यूथ शूटिंग स्पोटर्स एकेडमी के निशानेबाजों ने केरल में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया था। एकेडमी के निशानेबाज अजय मलिक ने अलग-अलग स्पर्धाओं में पांच रजत पदक एवं तीन कांस्य पदकों सहित कुल आठ पदक जीतकर शामली जनपद एवं एकेडमी का नाम रोशन किया है। एकेडमी के कोच गौरव मलिक व सहदीप मलिक ने बताया कि केरल के तिरुअनंतपुरम में आयोजित चैम्पियनशिप में अजय मलिक ने 10 मीटर एयर रायफल यूथ व जूनियर आईएसएसएफ व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक, यूथ टीम स्पर्धा में रजत, सीनियर टीम स्पर्धा में कांस्य, जूनियर टीम स्पर्धा में रजत, जूनियर सिविलियन व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत, जूनियर सिविलियन टीम स्पर्धा में रजत, मिक्स टीम में रजत पदक प्राप्त किए। इसके अलावा उत्तम राणा, अर्जुन देशवाल, दीपांशु चौधरी, काजल सैनी, आदित्य, अर्जुन बालियान, तुषार, अभिषेक शर्मा, प्रियांशु तोमर, शिवम, सोनाक्षी गिरी, मीनाक्षी पूनिया, वीनस वत्स, तनुज सिद्धार्थ मलिक, नमन जैन, विक्रांत ने नेशनल क्वालीफाई किया। एकेडमी में पहुंचने पर अजय व अन्य निशानेबाजों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोनू मलिक, डा. प्रमिन्दर बालियान, भूपेन्द्र देशवाल, हरिओम चौधरी, शिवराज चौधरी आदि मौजूद रहे।