सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन  
शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में शुक्रवार को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ अध्यापक सतीश आत्रेय ने छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई, इसमें बिना लाइसेंस बाइक न चलाने, सडक पर समूह में न चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल अथवा ईयरफोन का प्रयोग न करने, सडक दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करना शामिल रहे। कालेज प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में अनियंत्रित गति से वाहन चलाना, सुरक्षा के नियमों का पालन न करना है, यदि सडक पर चलने वाले सभी व्यक्ति नियमों का पालन करेंगे तो सडक दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में हर कार्य को जल्दी करने के आदी होते हैं, यदि वे अपने ऊपर थोडा सा भी नियंत्रण रखें तो सडक दुर्घटनाओं से खुद तो बचेंगे ही, साथ ही दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। मंच का संचालन अनिल कश्यप ने किया। इस मौके पर कालेज स्टाफ भी मौजूद रहा।