मिठाई की दुकान पर पहुंची जीएसटी टीम, हडकंप मचा
जलालाबाद में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित अबरार स्वीट्स की दुकान पर शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत एवं असिस्टेंट कमिश्नर राजेन्द्र चक्रवर्ती के नेतृत्व जीएसटी टीम पहुंची। टीम ने यहां पर दुकान की जांच की। दुकान की सीटिंग व्यवस्था एवं दुकान पर काम करने वाले कारीगरों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। जीएसटी टीम ने दुकानदार से जीएसटी नम्बर के बारे में जानकारी मांगी, परन्तु जीएसटी पंजीकरण नही मिला। डिप्टी कमिश्नर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर रूटीन जांच की जा रही है जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जीएसटी पंजीकरण को बढावा देने के लिये चिन्हित दुकानों का सर्वे किया जा रहा है। दुकानदारों को घबराने की आवश्यकता नहीं केवल पंजीकरण के लिये जागरूक किया जा रहा है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे। जीएसटी टीम के वापस जाने बाद दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान खोले। जीएसटी टीम में अस्सिटेंट कमिश्नर प्रशांत व्यास, अस्सिटेंट कमिश्नर सहारनपुर राजेन्द्र चक्रवर्ती, डिप्टी कमिश्नर शामली धर्मेन्द्र कुमार, डिप्टी कश्निर लोकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।