नायब तहसीलदार ने सपहत में चौपाल लगाकर सुनीं  समस्याएं

नायब तहसीलदार ने सपहत में चौपाल लगाकर सुनीं  समस्याएं
 विरासत दर्ज कराने एवं राजस्व संबंधी कार्य के समाधान के लिए निर्देशित किया गया 
कैराना। शीतकालीन भ्रमण को लेकर नायब तहसीलदार गौरव सांगवान ने सपहत गांव में खुली चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और हल्का लेखपाल को राजस्व संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए मृतक किसानों की विरासत एवं राजस्व सम्बंधित कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
बुधवार को क्षेत्र के गांव सपहत में नायब तहसीलदार गौरव सागवान ने खुली चौपाल लगाई। इसमें उन्होंने लेखपाल के खसरे, नक्शे और खतौनी  का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों के राशन कार्ड, पेंशन, बिजली आदि समस्याओं को सुना। अधीनस्थों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में विरासत की पुष्टि हेतु मृतकों की सूचना खाता संख्या, उनके वैध वारिसों के नाम आदि की सूचना दर्ज की गई। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर सम्बंधित अधीनस्थों को जल्द निराकरण करने को कहा गया। इस दौरान कानूनगों नरेश मलिक व लेखपाल आदि मौजूद रहें।