संयुक्त टीम का दुसरे दिन भी बिनडा ग्राम में भ्रमण

संयुक्त टीम का दुसरे दिन भी बिनडा ग्राम में भ्रमण
ग्राम में स्वास्थ्य शिविर आयोजन नि:शुल्क दवा वितरण
13 रोगियों का लिया ब्लड सैंपल पांच घरों में लार्वा
शामली। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला मोरिया अधिकारी, शामली की टीम/सामु0स्वा0 केन्द्र, कैराना की संयुक्त टीम द्वारा आज दूसरे दिन भी ग्राम बिनडा का भ्रमण किया गया।टीम द्वारा ग्राम में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल-43 रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।और बुखार के कुल  13 रोगियों का ब्लड सैम्पल लिये गये।टीम द्वारा पूरे ग्राम में भ्रमण कर कुल 58 घरों में लार्वा ब्रीडिंग चेक किया गया।जिनमें कुल 05 घरों में लार्वा प्रजनन की स्थिति पाई गई।जिनको तत्काल एण्टीलार्वा का छिडकाव कर नष्ट करा दिया गया। और साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया। टीम द्वारा ग्रामवासीयों को बताया गया की अपने घरों में कहीं पर भी पानी एकत्रित ना होने दे एवं जहां पर भी पानी की ड्रम,फूलों के गमले,निष्प्रोज्य मिट्टी के बर्तनों,पशुओं के पीने के पानी का पात्र सप्ताह में दो बार अवश्य साफ करें तत्पश्चात उपयोग करें।   टीम द्वारा पुरे ग्राम में एण्टीलार्वा कीटनाशक दवा का छिडकाव कराया गया तथा ग्राम में फोगिंग भी कराई गई और जहां पर भी पानी का निकासी नहीं है उसमें बैकटीसाइट(Bti) का छिड़काव कराया गया।टीम द्वारा ग्राम में ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।और क्या करे, क्या न करे, के पम्पलेट वितरण कर जन समुदाय को जागरूक किया गया। ग्राम वासियों को बताया गया कि रात्री को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करे। एवं पानी उबालकर उपयोग में लाये। खाने-पीने में तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे। बुखार होने पर नजदीकी सामु0स्वा0केन्द्र पर जांच व उपचार हेतु जाये।इस अवसर पर डॉक्टर विनय कुमार जिला मलेरिया अधिकारी, राकेश मलेरिया निरीक्षक, सुबोध,अवधेश वाडकर अन्य मौजूद रहे।