बछरावां थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक ने निगोहां में ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला की समाप्त।

बछरावां थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक ने निगोहां में ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला की समाप्त।
बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलुईखेडा राजामऊ गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक रामेंद्र ने निगोहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली।मौके पर पहुंचे परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ। सूचना पर  जीआरपी व निगोहां थाना पुलिस पहुंच कर मृतक के बैग की तलाशी लेने पर मिले आधार कार्ड के अनुसार परिवार वालों को सूचना दी और कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार रमेन्द्र कुमार पुत्र घासीराम निवासी उपरोक्त लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं रुकता था, सप्ताह में शनिवार को घर आता था और सोमवार सुबह वापस नौकरी पर जाता था। रविवार की सुबह रामेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और निगोहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां वह मोटरसाइकिल खड़ी करके रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही पद्मावत एक्सप्रेस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची निगोहां जीआरपी व आरपीएफ बछरावां पुलिस ने मृतक के पास मिले बैग में आई कार्ड से उसकी शिनाख्त करके परिवारीजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे माता, पिता ने बताया कि उनके बेटे का विवाह 16 जून 2022 में रायबरेली की पूजा के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही उनके बेटे और पत्नी पूजा के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था, पत्नी मायके में ही थी रविवार सुबह ही उनके बेटे और बहू के बीच मोबाइल फोन पर झगड़ा हो गया था जिसके बाद बेटा नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से निकला और निगोहां पहुँचकर ट्रेन के आगे कूदकर जान देदी। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था बड़ा भाई समरेंद्र, व अमरेंद्र व एक बहन साधना है। वही पुत्र की मौत से माता पिता सहित पूरा गांव सदमे में हैं।