कस्बे के शारदा नहर के पास भारी संख्या में पड़ी मिली दवाइयां, किसने यहां फेंका बना हुआ है प्रश्न।
बछरावा रायबरेली। कस्बा अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की शारदा नहर के दाहिनी पटरी पर भारी संख्या में दवाइयां का एक जखीरा पडा हुआ पाया गया। लोगों ने देखा तो यह बात आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर देखने वालों का तांता लग गया। वही कस्बा वासियों का मानना है इतनी भारी संख्या में पड़ी हुई दवाइयां निश्चित तौर पर किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ही हो सकती है।कोई भी प्राइवेट अस्पताल इस तरह दवाइयां फेंक कर अपना इतना बड़ा नुकसान क्यों करेगा भारी मात्रा में दवाइयों का है जखीरा आखिर आया कहां से जिसमें कुछ दवाइयां स्पायरी बताई जा रही है और कुछ नान स्पायरी हैं। प्रश्न उठता है कि भारी मात्रा में दवाइयां फेंकने का रिस्क कौन ले सकता है। जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आम जनता को दवाइयां कम ना होने पाए इसके लिए प्रयासरत है। लेकिन विभाग है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं। वही पता है चला कि कस्बा अंतर्गत एक प्राइवेट नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने पर और बिना लाइसेंस के नर्सिंग होम चलाने पर जांचकरकार्यवाही की है।भारी संख्या में क्षेत्र में दवा मिलने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां अधीक्षक अनिल कुमार जैसल से दूरभास के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।वही चर्चा है कि पड़ी पाई गई दवाइयां किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से संबंधित है लेकिन आम जनता इस बात पर विश्वास नहीं कर रही है। क्योंकि इससे पूर्व भी कभी नाले में तो कभी नहर के पुल के नीचे दवाइयां पड़ी हुई पाई जा चुकी हैं फिलहाल सत्य चाहे जो हो लेकिन भारी मात्रा में मिली दवाइयां प्राइवेट हॉस्पिटल से हो या किसी मेडिकल स्टोर से या अस्पताल की हो स्वास्थ्य महकमे पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।