कुश्ती व जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं कंसिय पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस पीजी कालिज के छात्र छात्राओं ने कुश्ती एवं जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र एवं परिजनों का नाम रोशन किया है। एस पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियो ने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय ताईक्वांडो, कुश्ती व जुडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कु ईशा भौमिक बीएससी द्वितीय वर्ष ने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय ताईक्वांडो महिला वर्ग प्रतियोगिता के 67 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुये विश्वविद्यालय ताईक्वांडो टीम में अपनी जगह बनायी। निशांत बीकॉम प्रथम वर्ष ने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया व अक्षित तोमर ने चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय जुडो प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 67 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियो को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर रक्षा गुप्ता, डॉक्टर नीतू सिंह व सभी शिक्षको ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलकुद एवं शारीरिक शिक्षा प्रभारी दुलीचन्द महला ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में उच्च स्तर का प्रदर्शन करने वाले व पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियो को गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय प्रबंध समिति व महाविद्यालय परिवार द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।