प्रबंध समिति के आजीवन सदस्यों ने मतदाता सूची के सत्यापन के उपरांत ही चुनाव कराने की मांग की

प्रबंध समिति के आजीवन सदस्यों ने मतदाता सूची के सत्यापन के उपरांत ही चुनाव कराने की मांग की

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| जवाहर कृषक इण्टर कॉलेज धनौरा टीकरी के आजीवन सदस्यों ने जिलाधिकारी बागपत को प्रार्थना पत्र देकर कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव कराने की मांग की तथा
बताया कि ,वे जवाहर कृषक इण्टर कॉलेज धनौरा टीकरी के विधिमान्य व आजीवन सदस्य हैं और कॉलेज प्रबन्ध समिति चुनाव की पूर्व में चल रही प्रक्रिया स्थगित हो चुकी हैं , इसलिए मतदाता सूची का सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापन कराकर ही दोबारा से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। 

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि,प्रबन्ध समिति 40 वर्ष से कालातीत हो चुकी है  तथा लगभग 70 प्रतिशत सदस्यों का निधन भी हो चुका है I ऐसे में सत्यापन प्रक्रिया में मृत या जीवित सदस्यों की पहचान सुनिश्चित हो जाने पर चुनाव में फर्जी मतदान नहीं हो पाएगा। आरोप लगाया कि, पूर्व में जो चुनाव प्रक्रिया चलाई गई थी, वह चुनाव अधिकारी द्वारा गुपचुप तरीके से चलाई गई थी, जिस कारण सदस्यों के मन में चुनाव अधिकारी के प्रति अविश्वास की भावना बन गई है, इसलिए चुनाव अधिकारी बदलकर ही दोबारा चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएI 

इस मौके पर राममेहर, चोहल सिंह, प्रेमचन्द, वन्दित, चन्द्रपाल, महावीर सिंह, जगदीश आदि उपस्थित रहेI वहीं चुनाव अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि, शिकायतों की जांच के संबंध में समिति गठित कर जांच कराए जाने के उपरांत आगामी प्रक्रिया के लिए पर्यवेक्षक की मांग की है |