लव जिहाद का आरोपी हिंदू बनने को तैयार:चांद मोहम्मद बोला- अब मैं शनि मौर्य बनूंगा; मैंने कभी अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लात नहीं मारी
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने वकील दोस्त से बात की। कहा- मेरा मुस्लिम पति मुझसे प्रताड़ित करता है। जब जहां मन करता है, मुझे मारता है। उसने खुद को हिंदू बता कर मुझसे शादी की थी। वकील दोस्त ने महिलाओं की मदद के लिए बने ‘वन स्टॉप सेंटर’ में कॉल कर दिया। महिला पुलिस ने तत्काल जाकर पीड़िता को अपनी सुरक्षा में लिया और लव जिहाद के आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
रेस्क्यू के दूसरे दिन शाम को महिला का मुस्लिम पति वन स्टॉप सेंटर पहुंचा। बोला- मैं अपनी बीवी को घर ले जाना चाहता हूं। मैंने उसे जानबूझ कर प्रताड़ित नहीं किया। गुस्से में जो गलतियां हुईं, उन्हें सुधारूंगा। नई जिंदगी शुरू करेंगे। मैं अपना धर्म भी बदलूंगा। पुलिस के सामने दोनों पति-पत्नी से एक साथ बात की।
आइए, आपको उनकी पूरी कहानी, उन्हीं की जुबानी बताते हैं। पहले महिला के लगाए आरोपों पर चलते हैं…
“खुद को हिंदू बताकर की थी मुझसे शादी”
वन स्टॉप सेंटर में पुलिस सुरक्षा में बैठी महिला ने बताया, “13 फरवरी 2021 को मेरी शादी हुई थी। शादी के वक्त चांद मोहम्मद ने मुझसे अपनी असली पहचान छिपाई थी। खुद का नाम शनि मौर्य बताया था। सब्जी मंडी में हमारी पहली मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने लगी। बातचीत के दौरान उसने मुझसे अपने परिवार से जुड़े कई झूठ बोले। किराए की गाड़ी को खुद का बताया।”
“पहले से शादीशुदा था, मुझसे कहा- एक्स गर्लफ्रेंड है”
पीड़ित महिला ने आगे कहा, “शादी से पहले मैंने इससे पूछा था कि तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की? इसने कहा कि मेरी एक गर्लफ्रेंड थी। उसने मुझे धोखा दिया और दूसरे से शादी कर ली। मेरा दिल टूट गया था इसलिए फिर मैं किसी लड़की को जिंदगी में नहीं लाया। अब तुमसे शादी करना चाहता हूं।” महिला ने आगे कहा, “शादी के बाद मुझे पता चला ये शख्स पहले से शादीशुदा था। इसकी पहली बीवी भी इससे परेशान थी। इसने उसे छोड़ दिया है।”
पीड़ित महिला बताती है, "मैंने अपने मन से शादी कि तो मेरे मां-बाप ने भी मुझे मेरे हाल पर छोड़ दिया। उनके लिए मैं मर गई थी। अब मेरे पास वापस जाने का कोई ऑप्शन नहीं था। यही मेरे लिए सब कुछ हो गए। लेकिन बाद में पता चला कि मैंने गलत फैसला लिया था। मैंने अब तक जो पैसा इकट्ठा किया, उसे भी इसने खर्च कर दिया। पैसा खत्म हुआ तो मुझसे झगड़ा करने लगा। उसका जब मन करता तब पीट देता। गलत तरीके से संबंध बनाता था।"
“मेरा कोई नहीं, मैं मजबूर हूं”
पहला बच्चा खराब होने के 2 महीने बाद ही इसने जबरदस्ती मुझे दोबारा प्रेग्नेंट कर दिया है। इस वक्त मैं दो महीने की प्रेग्नेंट हूं। इस हालत में भी ये मुझसे मारपीट करता है। रात को 12-12 बजे मुझे मार्केट अपना सामान लेने भेजता है। मना करने पर जहां जैसे मन करता है बस पीटने लगता है। मेरा कोई नहीं, मैं मजबूर हूं।
अब, महिला को अपने साथ वापस घर ले जाने वन स्टॉप सेंटर आए पति चांद मोहम्मद की बातों पर चलते हैं…
जो हुआ गुस्से में हुआ, लेकिन अपने बच्चे को नहीं मारा
आरोपी पति ने कहा, “हमारे बीच अब तक जो कुछ भी हुआ गुस्से में हुआ। मैं गुस्से में कुछ भी कह देता था लेकिन मारपीट नहीं की। बीवी की प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैंने उसे नहीं मारा। वो ये सारे आरोप गुस्से में आकर लगा रही है। हां ये बात सच है मैंने कुछ बातें इससे छिपाई थी। मैं इनसे शादी करना चाहता था, लेकिन मुस्लिम होने की बात मैंने कभी नहीं छिपाई।
"मैं हिंदू बनकर अपनी बीवी के साथ नई शुरुआत करूंगा"
चांद मोहम्मद ने आगे कहा, “मैं जेल नहीं जाना चाहता। यहां पर मैं अपनी बीवी को वापस ले जाने आया हूं। मैंने कोई बड़ी गलती नहीं की है। मेरी बीवी मुझसे प्यार करती है। मैं भी इनसे बहुत प्यार करता हूं। अनजाने में मुझसे जो भी गलतियां हुईं, वो अब नहीं होंगी। अब मैं अपना धर्म बदल कर शनि मौर्य बनूंगा। अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करूंगा।”
पुलिस ने रिटेन एप्लिकेशन के बाद महिला को पति के साथ भेजा
पति की ये सभी बातें सुनने के बाद महिला ने पुलिस से कहा, “मुझे इनकी बातों पर भरोसा नहीं है। ये यहां ऐसा बोल रहे हैं बाद में इनका बर्ताव वैसा ही रहेगा। जब मुझे पुलिस भरोसा दिलाएगी। सुरक्षा देने का वादा करेगी तभी मैं इनके साथ वापस जा सकती हूं। मैं और कहीं जा भी नहीं सकती इसलिए इनके साथ जाना मेरी मजबूरी भी है। लेकिन मुझे पुलिस से न्याय और भरोसा चाहिए।
महिला पुलिस ने पति को आगे ऐसा ना करने की चेतावनी दी और लिखित में एप्लिकेशन लिया। पुलिस ने आरोपी से लिखवाया कि अब वो पत्नी के साथ कभी मारपीट या कोई भी अनैतिक हरकत नहीं करेगा। दोबारा ऐसा करने पर उसे कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वन स्टॉप प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा, "महिला की मर्जी से हम उसको उसके पति के साथ भेज रहे हैं। पति ने दोबारा गलती करने का भरोसा दिया है।"