अवैध मिट्टी लदे ट्रेक्टर की टक्कर से टूटा पोल ,रातभर अंधेरे में डूबे रहे दो मौहल्ले
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।अवैध खनन की मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रोले की टक्कर से कस्बे में एक बिजली का खंभा टूट गया ,जिससे मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही। कस्बावासियो ने अवैध मिट्टी व रेत खनन के अनियंत्रित गति के वाहनों पर रोक लगवाने की मांग की है।
कस्बे से रोजाना अवैध मिट्टी और रेत लदे दर्जनों ट्रैक्टर ट्राले गुजरते हैं। शुक्रवार की रात एक ट्रैक्टर ट्रोले ने शेखपुरा के एक बिजली खंभे में टक्कर मार दी, जिससे वह टूटकर मार्ग पर गिर गया। खम्भा टूटने की वजह से कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही, जिससे वहां के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें पेयजल सप्लाई तक भी नहीं हो सका। एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि ,क्षतिग्रस्त खम्भे की जगह नया खम्बा लगवा दिया गया है। दोनों मौहल्लों की आपूर्ति भी शुरू करा दी है।
कस्बे में प्रशासन की नाक तले हो रहा है अवैध खनन
कस्बे में प्रशासन की नाक तले अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। कस्बावासी एसडीएम से लेकर कोतवाल तक सबको शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।अब अवैध कार्य की शिकायत सीएम के पोर्टल पर करने का निर्णय लिया है।